Posted in Clicks, Experience

मनचली गंगा

उफान पर वो नदी है, या हम बस देख रहे है ।

मैं इसे बोलता कुछ और

पर यह उसी मनचली गंगा का कहर है ।

मैं इसे बोलता कुछ और

पर यह उसी नदी का असर  है ।

मैं नहीं जानता,

मै,नहीं जानता

की वो बावरी हो गयी

या ये हमारे पाप्-ओ  का ज़हर है ।

मैं इसे बोलता कुछ और

पर यह उसी गंगा का कहर है ।

मैं इस नज़ारे की क्या बात करूँ

यह उफान  पर वो आग है ।

हाँ दोस्त, यही उस गंगा का राग है ।

जो आज तक न हुआ था

जो आज तक, न हुआ था

वहाँ भी आज गंगा का राज है ।

मै इसे बोलता कुछ और

पर यह उसी गंगा की आगाज है ।

-शुभम कुमार भारती

Author:

Shubham Kumar Bharti, a name that echos through the depths of my soul, precisely because It's my name. I am a writer, a blogger, a content creator and probably, few of you may know me as a Journalist. I believe in several philosophies but two prominent ones are, "We live because we were born" and "The darkest night is always just before the dawn."

2 thoughts on “मनचली गंगा

Leave a comment